संवाददाता, पाकुड़. पाकुड़ में रेल कर्मियों के लिए हेल्थ यूनिट तैयार करने को लेकर मंगलवार को नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया गया. इस दौरान ईस्टर्न रेलवे यूनियन पाकुड़ शाखा के सचिव संजय ओझा, कनीय अभियंता परितोष रंजन एवं पाकुड़ रेलवे हेल्थ यूनिट में कार्यरत रेलवे चिकित्सक डॉ समीम के साथ संयुक्त जांच की गयी. इसमें मालगोदाम पथ पर नवनिर्मित निर्माणाधीन भवन को पाकुड़ रेलवे हेल्थ यूनिट के रूप में परिवर्तित करने पर विचार किया गया. इसमें रेलवे डॉक्टर के लिए एक विश्राम गृह, डॉक्टर के लिए एक कक्ष, भंडारण कक्ष एवं अन्य सुविधाओं को विकसित करने के लिए बिंदुवार जांच की गयी. इस पर कनीय अभियंता परितोष रंजन द्वारा सभी बिंदुओं पर आवश्यक स्थल निरीक्षण किया गया. संजय कुमार ओझा ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा भवन के अभाव के कारण रेलवे हेल्थ यूनिट का विकास नहीं हो पा रहा था. इस कारण यह निर्णय लिया गया कि जो निर्माणाधीन नवनिर्मित भवन है, उसे रेलवे हेल्थ यूनिट में परिवर्तित कर यथाशीघ्र रेलवे कर्मचारियों की सुविधाओं के विस्तार के लिए एवं 24 घंटे डॉक्टर की उपलब्धता तथा अन्य विशेष सुविधाओं को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारी की सहमति से इस निरीक्षण को किया जा रहा है. ताकि आगामी समय में हावड़ा मंडल में होने वाली मंडल स्तरीय वार्ता में मंडल रेल प्रबंधक एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक हावड़ा के समक्ष इस प्रस्ताव को रखकर जल्द से जल्द आवश्यक कार्यों को पूरा किया जा सके. शाखा सचिव संजय ओझा ने कहा कि आगामी तीन महीने के अंदर इन सुविधाओं को जल्द से जल्द पूरा कर पाकुड़ रेलवे हेल्थ यूनिट को नए भवन में प्रारंभ किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है