नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. डीसी मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला आयुष समिति की बैठक हुई, जिसमें आयुष चिकित्सा की गुणवत्ता सुधारने और स्वास्थ्य शिविरों का समुचित आयोजन कर अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिये गये. आयुष चिकित्सकों व योग प्रशिक्षकों के लिए नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम पर जोर देकर उनकी उपस्थिति, कार्य और गतिविधियों की निगरानी सुनिश्चित करने को कहा गया. प्रखंड व नगर क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थलों पर योग सत्र आयोजित करने और प्रशिक्षकों को पुनः प्रशिक्षण देने की बात कही गयी. योग सत्रों के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य, तनाव प्रबंधन, पोषण और जीवनशैली की जानकारी दी जायेगी. महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, किशोरों और दिव्यांगजनों के लिए विशेष योग सत्र आयोजित करने तथा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में योग की पहुंच बढ़ाने के लिए प्रचार-प्रसार के निर्देश दिये गये. बैठक में जिला आयुष पदाधिकारी डॉ. विपिन चन्द्र गुप्ता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. सुजीत कुमार, डॉ. कुलेश एवं डॉ. अबू तालिब शेख उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है