पाकुड़ कोर्ट. झालसा रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शुक्रवार को पीएलवी कैपेसिटी बिल्डिंग सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन डालसा सभागार में किया गया. कार्यक्रम में डालसा सचिव रूपा वंदना किरो मुख्य रूप से उपस्थित थीं. इस दौरान पैरा लीगल वॉलिंटियर्स के कार्यों की समीक्षा की गयी और उनकी कार्यक्षमता को और बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण कानूनी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. सचिव रूपा वंदना किरो ने सभी पीएलवी को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र, विद्यालयों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं सार्वजनिक स्थलों पर नशामुक्ति और उससे होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जनजागरूकता अभियान चलाएं. इस अवसर पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ मो नुकुमुद्दीन शेख ने नालसा की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा इनके प्रचार-प्रसार और जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया. कार्यक्रम के दौरान सभी पीएलवी से उनके कार्यक्षेत्र में आने वाली चुनौतियों के संबंध में जानकारी ली गयी. सचिव ने पीड़ितों की सहायता के दौरान थाना स्तर से लेकर न्यायालय तक की कानूनी प्रक्रिया को विस्तार से समझाया. कार्यक्रम में पीएलवी तेरेसा किस्कू, मल्लिका सरकार, सीमा साहा, प्रियंका झा, प्रियंका हेंब्रम, मीरू बेसरा, सुजाता घोष, कमला राय गांगुली, मनोज सोरेन, मोकमाउल शेख, ज्योति कुमारी, चंदन रविदास, चंद्र शेखर घोष, सायेम अली, पिंटू मरांडी, कान्हू हांसदा, आजारुल शेख, खुदू राजवंशी, पिंकी मंडल, विजय राजवंशी, उत्पल मंडल एवं नीरज राउत सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है