हिरणपुर. शुक्रवार को हिरणपुर प्रखंड कार्यालय में बीडीओ दिलीप टुडू की अध्यक्षता में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मनरेगा, स्वच्छता सर्वेक्षण, आवास योजना सहित विकासात्मक कार्यों की प्रगति पर चर्चा हुई. सभी कर्मियों को स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु मोबाइल एप डाउनलोड करने का निर्देश दिया गया. पंचायत सचिवों से आम लोगों को भागीदारी के लिए प्रेरित करने को कहा गया. मनरेगा के तहत दीदीबाड़ी योजना, मानव दिवस सृजन में महिलाओं तथा अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग की भागीदारी बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया. बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत गड्ढा खोदाई, ट्रेंच निर्माण व घेराबंदी का कार्य पांच दिनों में पूरा कर पौधारोपण शुरू करने का निर्देश मिला. अबुआ आवास, जनमन व प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति का मूल्यांकन करते हुए बीडीओ ने बालू स्टॉक के कारण रुके निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने और मजदूरी भुगतान में तेजी लाने के निर्देश दिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है