23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कालाजार उन्मूलन के लिए आइआरएस छिड़काव 18 से

सीएचसी में मंगलवार को कालाजार उन्मूलन के लिए आइआरएस छिड़काव को लेकर बैठक हुई

हिरणपुर. सीएचसी में मंगलवार को कालाजार उन्मूलन के लिए आइआरएस छिड़काव को लेकर चिकित्सा पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बताया गया कि प्रखंड के 29 गांवों में 18 मार्च से 31 अप्रैल तक छिड़काव का कार्य कर्मियों को करना है. इसके लिए 05 टीमें बनाई गयी है. इसमें प्रत्येक टीम में एक एसएफडब्ल्यू एवं 05 एफडब्ल्यू मौजूद रहेंगी. बताया कि कालाजार बालू मक्खी के काटने से होता है. इस मक्खी को मारने का एक ही उपाय है कि आप अपने सभी कमरों, गौशाला, किचन में उक्त दवा का छिड़काव अवश्य करें. इस बीमारी के लक्षण दो ये हैं कि सप्ताह या इससे अधिक समय से बुखार लगा हो और सामान्य उपचार से ठीक नहीं हो रहा हो. भूख व खून की कमी, चमड़े का रंग काला आदि होना भी इस बीमारी का लक्षण है. इसका इलाज सीएचसी सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों, अस्पतालों में मुफ्त उपलब्ध है. उन्होंने बताया कालाजार रोग से बचाव को लेकर दवा छिड़काव चुने हुए गांव में किया जायेगा. इसकी शुरुआत सीएचसी केंद्र से की गयी. मौके पर डीपीओ प्रभाष मंडल, एमटीएस श्रीनाथ मुर्मू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel