पाकुड़ नगर. जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान और निष्पादन को लेकर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा. जनता दरबार में जमीन विवाद, शिक्षा विभाग से संबंधित मामले, अबुआ आवास योजना, नगर परिषद से जुड़ी शिकायतें और कब्रिस्तान घेराबंदी सहित विभिन्न विभागों से जुड़े मुद्दे प्रमुख रूप से सामने आए. उपायुक्त ने सभी फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि सभी शिकायतों की जांच कराते हुए शीघ्र ही समाधान सुनिश्चित किया जाएगा. उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का भौतिक सत्यापन कर एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है