संवाददाता, पाकुड़. आम जनमानस की समस्याओं के समाधान को लेकर उपायुक्त मनीष कुमार ने समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया. इस दौरान उपायुक्त ने उपस्थित सभी लोगों की एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनी. संज्ञान में आए सभी शिकायतों की जांच कराते हुए सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया. जनता दरबार में स्वास्थ्य, कल्याण, पंचायत राज, गव्य विकास आदि से संबंधित आवेदन शिकायत के रूप में प्राप्त हुए. उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निदेशित किया कि सभी आवेदनों का भौतिक जांच करते हुए, उसका समाधान जल्द से जल्द करें. उन्होंने सभी अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर अपना प्रतिपुष्टि कार्यालय में समर्पित कराने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है