24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हूल दिवस पर झामुमो ने पदयात्रा निकालने का लिया निर्णय

कार्यकर्ताओं को कहा कि हूल दिवस केवल एक तिथि नहीं, बल्कि यह झारखंड की शौर्यगाथा और जनआंदोलन की आत्मा है, जिसे पूरे उत्साह और एकजुटता के साथ मनाया जाना चाहिए.

पाकुड़ नगर. झामुमो पाकुड़ प्रखंड कमेटी की बैठक शुक्रवार को प्रखंड अध्यक्ष मुस्लेउद्दीन शेख की अध्यक्षता में हुई. बैठक 30 जून को आयोजित हूल दिवस को ऐतिहासिक, भव्य और सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई. तय किया गया कि 30 जून को सुबह 9 बजे सभी कार्यकर्ता और आमजन पुराना सदर अस्पताल पाकुड़ में एकत्रित होंगे. वहां से एक भव्य पदयात्रा निकाली जाएगी, जो सिदो-कान्हू पार्क तक जाएगी. यात्रा के समापन पर सिदो-कान्हू की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी जाएगी. बैठक में झामुमो जिला उपाध्यक्ष पीटर हांसदा, केंद्रीय समिति सदस्य उमर फारूक मुख्य रूप से मौजूद थे. दोनों ने कार्यकर्ताओं को कहा कि हूल दिवस केवल एक तिथि नहीं, बल्कि यह झारखंड की शौर्यगाथा और जनआंदोलन की आत्मा है, जिसे पूरे उत्साह और एकजुटता के साथ मनाया जाना चाहिए. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आमजन को भी इस आयोजन से जोड़ने और सिदो-कान्हू के बलिदान को घर-घर पहुंचाने का आह्वान किया. बैठक में राजेश सरकार, राम सिंह टुडू, अजफारुल शेख, इस्माइल शेख, सत्तार शेख, खैरुल आलम, मुकलेसुर रहमान, अमीरुल शेख, आलमगीर आलम, लखन मुखिया, प्रदीप कुमार, मुशर्रफ हुसैन, पतरस मरांडी, प्रकाश मरांडी, प्रकाश सिंह, मुबारक हुसैन, हैदर अली, हुसैन शेख, असरफुल शेख, मिस्कतुल शेख, रोजीबुल शेख, चंदन भंडारी, जमीरुल शेख, अब्दुल मलिक, लालचंद शेख, बुलाई सोरेन, भारत मरांडी, विजय किस्कू, हलीम अंसारी, अली अकबर, अली शेख, अंसारुल शेख, बारीक शेख सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel