लिट्टीपाड़ा. हूल दिवस के अवसर पर सोमवार को लिट्टीपाड़ा चौक स्थित सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर झामुमो नेताओं-कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान झामुमो नेता विकास मुर्मू, जिलाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम, तरुण मंडल, सुलेमान बास्की, दानियल किस्कू समेत दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे. वहीं, मांझी परगना लाहंती वैसी संगठन की ओर से भी हूल दिवस मनाया गया. जिलाध्यक्ष सनत सोरेन, संरक्षक छूतार किस्कू, प्रगनेत मसीह मरांडी, श्यामलाल किस्कू समेत दर्जनों ग्राम प्रधानों ने सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर नमन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है