डीसी ने स्टाॅक मिलान करने का दिया निर्देश नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के निर्देशानुसार, 1 जुलाई से जिले की 36 खुदरा उत्पाद दुकानों का संचालन झारखंड स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड करेगा. इससे पहले, दुकानों का स्टॉक सत्यापन और हैंडओवर-टेकओवर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. सोमवार को उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित दंडाधिकारियों और अंचल अधिकारियों के साथ बैठक हुई. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी दंडाधिकारी आवंटित दुकानों का समय पर स्टॉक सत्यापन करें और उसकी वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से करें. स्टॉक सत्यापन से संबंधित सभी विवरण निर्धारित प्रपत्र में दर्ज कर उत्पाद अधीक्षक को सौंपा जाएगा, जो संकलित प्रतिवेदन अपर समाहर्ता को प्रस्तुत करेंगे. उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि 1 जुलाई से पहले सभी दुकानों का सत्यापन कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए ताकि जेएसबीसीएसएल संचालन शुरू कर सके. इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी के लिए अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन को वरीय पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है