पाकुड़. श्री श्री 108 पूजा समिति श्याम नगर की ओर से शहर के कृष्णापुरी काॅलोनी में आयोजित नौ दिवसीय रामकथा के आयोजन को लेकर शुक्रवार को कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा श्यामनगर स्थित दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होकर गांधी चौक, तांतीपाड़ा, राजापाड़ा, काली मंदिर, कालीभषाण मार्ग होते हुए कथा स्थल पर पहुंची. यात्रा में कन्याओं व महिलाओं की भीड़ देखी गयी. कथावाचक के रूप में अयाेध्या से आए पारसमनी महाराज रथ पर विराजमान दिखे. श्रद्धालुओं ने इनका स्वागत किया. श्रद्धालुओं की ओर से जय श्री राम के नारे लगाते देखे गए. श्री श्री 108 पूजा समिति श्याम नगर, कृष्णापुरी कॉलोनी द्वारा हरिणडंगा हाई स्कूल मैदान में नौ दिवसीय श्रीराम कथा 19 जुलाई तक चलेगी. पूजा समिति से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन संध्या 4 बजे से 8 बजे तक भगवान श्रीराम की विभिन्न लीलाओं व संगीतमय कथा का आयोजन होगा. 20 जुलाई को पूर्णाहुति एवं भंडारा का आयोजन किया जाएगा. कथावाचक के रूप में अयोध्या के कलाकार एवं पारसमनी महाराज पहुंच चुके हैं. मौके पर कमलेश महतो, अवध किशोर झा, रमन मिश्रा, पंकज सिंह, दिग्विजय भगत, रविशंकर कुमार, राहुल कुमार, बिट्टू केसवानी, मनीष झा, राजीव महतो, मनोज पंडित, संजीत शर्मा, संजय शर्मा, अभिषेक भगत सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है