26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कालाजार उन्मूलन अभियान के तहत 1,124 गांवों को किया कवर

केंद्रीय स्वास्थ्य टीम ने की कालाजार उन्मूलन अभियान की समीक्षा में उपायुक्त ने कीटनाशक छिड़काव अभियान, सक्रिय मामलों की पहचान, निगरानी और सामुदायिक सहभागिता को लेकर विस्तार से चर्चा की.

पाकुड़ नगर. कालाजार उन्मूलन अभियान की समीक्षा और प्रगति का जायजा लेने केंद्रीय स्वास्थ्य टीम पाकुड़ पहुंची. उपायुक्त मनीष कुमार ने अपने गोपनीय कार्यालय में टीम के साथ बैठक कर जिले में चल रहे अभियान की विस्तृत जानकारी साझा की. बैठक में कीटनाशक छिड़काव अभियान, सक्रिय मामलों की पहचान, निगरानी और सामुदायिक सहभागिता को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. उपायुक्त ने बताया कि प्रखंड स्तर पर चिकित्सा पदाधिकारियों की निगरानी में छिड़काव अभियान चलाया गया, जिससे कोई भी घर छिड़काव और सर्वे से वंचित नहीं रहा. स्वास्थ्य टीमों द्वारा घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया गया और बताया गया कि छिड़काव के बाद 75 दिनों तक घरों में सफेदी या प्लास्टर न करें ताकि दवा का प्रभाव बना रहे. उन्होंने बताया कि संदिग्ध मरीजों की पहचान कर 48 घंटों के भीतर उन्हें स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचाया गया. कालाजार प्रबंधन सूचना प्रणाली के जरिए रियल-टाइम डेटा अपडेट सुनिश्चित किया गया है. ग्रामीण सहभागिता के लिए रात्रि चौपाल जैसी गतिविधियों को उपयोगी बताया गया. वर्तमान निगरानी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2025 तक पाकुड़ में कालाजार के 43 वीएल और 9 पीकेडीएल मामले सामने आए हैं, जिनका सफल इलाज हो चुका है और कोई भी मृत्यु दर्ज नहीं हुई है. अभियान के तहत 1,124 गांवों को कवर किया गया, जिसमें 98 प्रतिशत घरों और 96 प्रतिशत आबादी तक पहुंच बनायी गयी है. उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में 95 प्रतिशत आईआरएस कवरेज हासिल किया गया, जबकि मोबाइल टीमों ने दुर्गम इलाकों में एलएलआइएन वितरित किए. केंद्रीय टीम ने पाकुड़ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जिले ने कालाजार उन्मूलन की दिशा में कई उदाहरण योग्य कदम उठाए हैं. बैठक में संयुक्त निदेशक, एनवीबीडीसीपी डॉ छवि पंत जोशी, राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ रजत रंजन, सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, वीबीडी पदाधिकारी डॉ अमित कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ कौशलेश कुमार सिंह, डब्ल्यूएचओ की राज्य और जोनल टीम, पिरामल स्वास्थ्य टीम के सदस्य और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel