हिरणपुर. प्रखंड के सभी एआइ सह-टीकाकर्मियों के बीच एफएमडी एवं एलएसडी टीकाकरण को लेकर किट का वितरण किया गया. प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ मो कलीमुद्दीन अंसारी ने किट का वितरण किया. टीकाकर्मियों को निर्देश दिया गया कि जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेते हुए सभी पंचायतों में सभी पशुओं को टीका लगाना है. ताकि पशु कई बीमारियों से सुरक्षित रह सके. यह टीकाकरण पूरी तरह से निशुल्क है. मौके पर प्रेम कुमार, दशरथ, जितेंद्र दास, संतोष कुमार, उपेंद्र कुमार, करमचंद रविदास, कंचन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है