संवाददाता, पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम पर समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक विभिन्न इंडिकेटर यथा संभावित मरीजों की जांच, यक्ष्मा नोटिफिकेशन दर, उपचार दर, एचआइवी, डायबिटीज, एमडीआर की जांच, निश्चय पोषण योजना के तहत लाभुकों में भुगतान आदि की समीक्षा हुई. उपायुक्त ने सभी इंडिकेटरों के प्रगति पर संतोष व्यक्त किया. छूटे हुए टीबी मरीजों का निश्चय पोषाहार भुगतान के लिए बैंक खाता संग्रह के लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया. उपायुक्त ने कहा कि जिले में टीबी को वर्ष 2025 में ही जड़मूल से खत्म करना है. इसके लिए अथक प्रयास करने की आवश्यकता है. सरकार की ओर से पीड़ितों को हरसंभव मदद की जा रही है. सभी टीबी मरीजों का शत-प्रतिशत डीबीटी के माध्यम से भुगतान करना सुनिश्चित किया जाय. मौके पर सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ केके सिंह सहित सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है