महेशपुर. बूढ़ा बाबा महेश्वरनाथ शिव मंदिर परिसर में बुधवार को पूर्णिमा पर भगवान जगन्नाथ का स्नान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में भगवान जगन्नाथ को स्नान कराया गया. यह समारोह भगवान जगन्नाथ के भक्तों के लिए धार्मिक आयोजन था. पश्चिम बंगाल के इस्कॉन मंदिर से आए पुरोहितों ने मंत्रोच्चारण के साथ दूध, गंगा जल, घी, मधु आदि पूजन सामग्री से भगवान जगन्नाथ को स्नान कराया. वहीं, कृष्ण भक्तों की जय-जयकार से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. श्रद्धालुओं ने फूलों की बरसात करायी. मंदिर परिसर में हो रहे कीर्तन मंडली के साथ भक्त थिरके. पुरोहितों ने भगवान जगन्नाथ को भोग लगाया. इसके बाद भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया. मौके पर पुरोहित ललित तिवारी, विष्णु पांडा, कृष्णो पांडा, मंदिर कमेटी के सुशांतो दास, संतोष साहा, आशु साहा, पप्पू भगत, पप्पू कुमार, दलजीत सिंह, विष्णु भगत, सुभो सिंह आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है