संवाददाता, पाकुड़. पाकुड़ में इग्नू नामांकन के लिए ऑनलाइन जागरूकता कार्यक्रम हुआ. बीएड छात्र, छात्राएं और फैकल्टी सदस्य शामिल थे. डॉ. इंद्रजीत उरांव ने बताया कि पाकुड़ इग्नू में स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा कार्यक्रम उपलब्ध हैं. इग्नू में ऑनलाइन नामांकन और भारत में कहीं भी परीक्षा दे सकते हैं. प्राचार्य डॉ. सुशीला हांसदा ने शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लेने पर जोर दिया, क्योंकि पाकुड़ आदिवासी क्षेत्र है. अरविंद मनोज कुमार सिंह ने इग्नू की जानकारी दी और रोजगार परक कार्यक्रम बताए. जून की परीक्षाएं 12 जून से 19 जुलाई तक केकेएम कॉलेज पाकुड़ में हो रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है