महेशपुर. पीएम जनमन के तहत महेशपुर प्रखंड के कई पंचायतों में रविवार को बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कलीमुद्दीन शेख ने संयुक्त रूप से पीएम जनमन आवास लाभुकों का गृह प्रवेश कराया. बीडीओ ने बताया कि, प्रखंड क्षेत्र में 300 लाभुकों का गृह प्रवेश कराया जाना है, फिलहाल 30 का करा दिया गया है. गृह प्रवेश के अवसर पर लाभुकों के बीच प्रेशर कुकर भी बांटे गये. मौके पर बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल, आवास प्रखंड समन्वयक देवाशीष दास, एई, जेई सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है