प्रतिनिधि, पाकुड़िया. हूल दिवस के अवसर पर महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी एवं झामुमो की केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी ने पाकुड़िया के सिदो-कान्हू चौक और तलवा चौक स्थित प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. विधायक ने कहा कि हूल आंदोलन ने ब्रिटिश सत्ता की नींव हिला दी थी और आज का संथाल परगना उसी विद्रोह का परिणाम है. उपासना मरांडी ने कहा कि फूलो-झानो जैसी वीरांगनाओं ने नेतृत्व कर किशोरियों सहित हजारों महिलाओं को आंदोलन से जोड़ा. इधर, प्रखंड प्रमुख कालिदास मरांडी ने बन्नोंग्राम से तालवा तक मोटरसाइकिल रैली निकालकर हूल दिवस मनाया. रैली की शुरुआत सिदो-कान्हू प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई. प्रमुख ने कहा कि भोगनाडीह में जब 30 हजार संथाल एकत्र हुए थे, तब सिदो को राजा, कान्हू व चांद को मंत्री और भैरव को सेनापति घोषित किया गया था. इसी से क्रांति की ज्वाला भड़की थी जो आज भी संघर्ष और अस्मिता का प्रतीक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है