महेशपुर. पुलिस ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पाकुड़ के न्यायालय से निर्गत गैर जमानती दो वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बड़ा केंदुआ गांव निवासी चुन्नू टुडू उर्फ चून्ना टुडू और इंग्लिशपाड़ा निवासी रिटन शेख को गिरफ्तार किया है. महेशपुर थाना प्रभारी विकर्ण कुमार ने एसआइ दीपक कुमार, अरुण कुमार, एएसआइ राजेश कुमार, रविंद्र कुमार, प्रेम मरांडी के साथ मिलकर मंगलवार की अहले सुबह उसके घर से गिरफ्तार किया है. बताते चलें कि थाना कांड संख्या 183/15 चुन्नू टुडू उर्फ चून्ना टुडू तथा कांड संख्या 80/15 रिटन शेख दोनों के विरुद्ध थाने में दो अलग-अलग मामले दर्ज थे, जिसे महेशपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर उसकी स्वास्थ्य जांच कराकर मंडल कारा पाकुड़ भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है