लिट्टीपाड़ा. एसपी प्रभात कुमार ने शुक्रवार को सिमलोंग ओपी थाने का निरीक्षण किया. ओपी प्रभारी को विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. एसपी ने ओपी थाने में रखे विभिन्न पंजियों की समीक्षा की. इनमें दागी पंजी, अपराध पंजी, जेल से छूटे अपराधियों की पंजी, केस डिस्पोजल रजिस्टर, दैनिकी पंजी, ओडी पंजी, गुंडा पंजी और अपराध अनुसंधान पंजी आदि थे. सभी पंजियों की जांच कर ओपी प्रभारी अरविंद राय को कई आवश्यक निर्देश दिए. एसपी ने बताया कि लंबित मामलों, कुर्की-जब्ती, वारंट का निष्पादन, विधि-व्यवस्था और केस अनुसंधान को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने सिमलोंग ओपी क्षेत्र को अंतर जिला सीमा क्षेत्र बताते हुए पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने को कहा. उन्होंने ओपी प्रभारी को गैरकानूनी गतिविधियों पर रोक लगाने के भी निर्देश दिए. इस दौरान पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है