पाकुड़ नगर. बिरसा फसल विस्तार योजना और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत पाकुड़ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में किसानों को मड़ुआ और मक्का के बीज वितरित किए गए. एनएफएसएम योजना के अंतर्गत चेंगाडांगा पंचायत के राजबांध गांव में मड़ुआ बीज का वितरण हुआ, जबकि बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत पोचाथोल पंचायत के जादूपूर और मदनमोहनपुर पंचायत के किलविलनगर में मक्का बीज किसानों को दिए गए. दादपुर पंचायत के सराय ढेला कुसमाडागा गांव में 25 हेक्टेयर क्षेत्र में 60 किसानों को ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के माध्यम से मड़ुआ बीज बांटा गया. बीज वितरण से पहले किसानों को मड़ुआ की तकनीकी खेती के बारे में जानकारी दी गई. यह वितरण बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है