प्रतिनिधि, पाकुड़िया. बुधवार को प्रखंड सभागार, पाकुड़िया में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन की प्रखंड स्तरीय समीक्षात्मक बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला समन्वयक इमरान आलम ने की. इसमें सभी जल सहिया को दोनों मिशनों को और अधिक प्रभावी व कारगर बनाने की जरूरी जानकारियां दी गयीं. जिला समन्वयक ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति तक स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना और पानी की बर्बादी रोकने के लिए लोगों को जागरूक करना आवश्यक है. उन्होंने सार्वजनिक नलों के टेप को उपयोग के बाद बंद करने तथा स्वच्छता बनाए रखने की अपील की. नलकूपों के आसपास साफ-सफाई और गांवों में नियमित स्वच्छता अभियान चलाने पर विशेष जोर दिया गया. कचरा प्रबंधन पर भी चर्चा हुई, जिसमें गीले और सूखे कचरे को अलग रखने और नाडेफ गड्ढों में संग्रह करने की जानकारी दी गयी. बैठक में कनीय अभियंता चंदन सिंह समेत सभी जल सहिया उपस्थित रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है