प्रतिनिधि, पाकुड़िया. सीएचसी अंतर्गत बुधवार को दो स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. चौकीशाल स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में प्रोजेक्ट जागृति के तहत संभावित रोगियों के लिए विशेष जांच शिविर लगाया गया. इसमें मलेरिया, कालाजार, डेंगू, फाइलेरिया, टीबी, कुष्ठ, एनीमिया, कैंसर, मधुमेह बीमारियों से ग्रसित लोगों की जांच कर उन्हें आवश्यक उपचार उपलब्ध कराया गया. 30 जून तक चलाए गए एकीकृत सक्रिय खोज अभियान के बाद शिविर लगाया गया था. वहीं, दूसरी ओर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सीएचसी में गर्भवती महिलाओं के लिए परामर्श और जांच शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें पाकुड़िया सहित विभिन्न गांवों से पहुंची 105 महिलाओं की निशुल्क जांच की गयी. उन्हें आयरन, कैल्शियम, फोलिक एसिड समेत आवश्यक दवाएं दी गयी. संस्थागत प्रसव के लिए प्रोत्साहित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है