हिरणपुर. मुहर्रम पर्व को लेकर मंगलवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. अध्यक्षता अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने की. मौके पर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में विभिन्न अखाड़ा टीम के अध्यक्ष एवं सदस्य मुख्य रूप से शामिल हुए. इस दौरान मुहर्रम पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने पर चर्चा की गयी. बताया गया है मुहर्रम अखाड़ा बाबूपुर, तोड़ाई, खजूरडांगा आदि जगहों से निकला जाएगा. सभी अखाड़ा जुलूस तोड़ाई चौक में एकसाथ एकत्रित होकर करतब दिखाएंगे. इसको लेकर अखाड़ा का रूट निर्धारित किया गया. सीओ ने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर एवं सूचना न फैलायें. इसपर प्रशासन की पैनी नज़र रहेगी. झूठी एवं आपत्तिजनक टिप्पणी पर प्रशासन तुरंत कार्रवाई करेगी. थाना प्रभारी ने कहा कि किसी भी तरह का विवादित झंडा, पोस्टर पूरी तरह से वर्जित है. वहीं डीजे पर पाबंदी है, इसलिए लाउडस्पीकर व छोटा साउंड सिस्टम का इस्तेमाल करें. अश्लील गाना सख्त मना है. उन्होंने कहा कि अखाड़ा जुलूस के साथ दंडाधिकारी मौजूद रहेंगे. साथ ही एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी. मौके पर एएसआई साधन कर्मकार, मो रज्जाक, जाकिर अंसारी, मोहनलाल भगत, जावेद आलम, विकास रविदास, दीपक साहा, सुकुमार सेन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है