22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घिरी नदी पर उच्चस्तरीय पुल का विधायक ने किया शिलान्यास

बड़ा घाघरी से लोदेनटोला को जोड़ने वाले पथ पर तीन करोड़ 96 लाख रुपए की लागत से बनेगा यह पुल.

लिट्टीपाड़ा. मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना मद अंतर्गत प्रखंड के बड़ा घाघरी पंचायत के बड़ा घाघरी से लोदेनटोला को जोड़ने वाले पथ में घिरी नदी पर तीन करोड़ 96 लाख रुपए की लागत से बनने वाले उच्चस्तरीय पुल का शिलान्यास शनिवार को विधायक हेमलाल मुर्मू ने नारियल तोड़कर व फीता काट कर किया. इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों से कहा कि हम हमेशा विकास की राजनीति किए हैं. मेरा मुख्य उद्देश्य क्षेत्र का विकास करना है. कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव में सड़क, पुल, पुलिया, गांव में पेयजल उपलब्ध करना मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि कई गांवों में सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. कई गांवों में कार्य किया जा रहा है. क्षेत्र में गर्मी में पेयजल की समस्या को देखते हुए स्थानीय बीडीओ को वैसे गांव को चिह्नित कर ग्रामीणों के बीच टैंकर से पानी पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. साथ ही गांव में सोलरयुक्त टंकी का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि झामुमो की सरकार हमेशा ही क्षेत्र के विकास के लिए कार्य कर रही है. साथ ही उन्होंने उपस्थित कनीय अभियंता अजय कुमार को पुलिया निर्माण गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य कराने का निर्देश दिया. इससे पूर्व ग्रामीणों ने विधायक का आदिवासी रीति-रिवाज से स्वागत किया. मौके पर पूर्व जिला सचिव सुलेमान बास्की, झामुमो नेता दानिएल किस्कू, प्रखंड अध्यक्ष प्रसाद हांसदा, संवेदक चंदन सिंह, मुखिया सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel