पाकुड़ नगर. जिले के रहसपुर गांव निवासी मोहम्मद हसनुज्जमान ने गौ पालन को न केवल अपने जीवन का आधार बनाया, बल्कि अपने समर्पण और नवाचार से राज्यस्तर पर पहचान भी हासिल की. वर्ष 2022 में उन्हें गौ पालन क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. हसनुज्जमान ने एमए और बीएड तक की शिक्षा प्राप्त की, लेकिन पारंपरिक नौकरी के बजाय स्वरोजगार का रास्ता चुना. उन्होंने कामधेनु डेयरी फार्मिंग योजना के तहत 10 दुधारू गायों के साथ डेयरी व्यवसाय की शुरुआत की. पशुपालन विभाग की यह योजना युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभा रही है. कड़ी मेहनत और अनुशासन के साथ उन्होंने अपने व्यवसाय का विस्तार किया. आज वे न केवल आसपास के गांवों में दूध की आपूर्ति कर रहे हैं, बल्कि पाकुड़ शहर में शुद्ध स्वीट्स एंड मिल्क पार्लर के माध्यम से दूध, दही, छाछ, घी और मिठाइयों की बिक्री कर रहे हैं. आज हसनुज्जमान की डेयरी प्रत्यक्ष रूप से पांच लोगों को रोजगार दे रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है