सोमवार देर रात की घटना
दुर्घटना में जमुना पहाड़िया व जबरी पहाड़िन गंभीर रूप से घायल, बच्ची बाल-बाल बची.संवाददाता, पाकुड़
पाकुड़ थाना क्षेत्र के मालीपाड़ा गांव के समीप सोमवार की देर रात करीब दो बजे सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बाइक चालक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक अनिल हेंब्रम (35 वर्ष) बाघापाड़ा गांव का रहनेवाला था. वहीं बाइक के धक्के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, मालीपाड़ा पहाड़िया टोला गांव में एक शादी समारोह चल रहा था. अनिल हेंब्रम अपनी पत्नी को कार्यक्रम में छोड़कर बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान पालमांडरो मोड़ के पास खड़े जमुना पहाड़िया (40) और जबरी पहाड़िन (35 वर्ष) को उसने बाइक से टक्कर मार दी. उनके साथ एक बच्ची भी थी, जो बाल-बाल बच गयी. इस घटना के बाद जमुना पहाड़िया और जबरी पहाड़िन गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें दुमका रेफर कर दिया गया.मौके पर जुटे ग्रामीणों ने अनिल की कर दी जम कर पिटाई
हादसे के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने बाइक चालक अनिल हेंब्रम को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. भीड़ की पिटाई इतनी गंभीर थी कि अनिल ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. अनिल की मौत के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके से फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने पर मंगलवार की सुबह पुलिस निरीक्षक अनुप रोशन भेंगरा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली. उन्होंने बाघापाड़ा और मालीपाड़ा दोनों गांवों में लोगों से पूछताछ की. लेकिन ग्रामीणों ने घटना को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया. इधर पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल भेज दिया है. थाना प्रभारी अनुप रोशन भेंगरा ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष की ओर से आवेदन नहीं मिला है. आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. फोटो कैप्शन – घटनास्थल पर जांच करती पुलिस.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है