संवाददाता, पाकुड़. डीसी मनीष कुमार के निर्देश पर अग्निशमन विभाग ने अग्नि सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए विभिन्न प्रतिष्ठानों में फायर सेफ्टी ऑडिट और मॉक ड्रिल का आयोजन किया. इस अभियान के तहत सोनाजोड़ी स्थित आईटीआई कॉलेज में मॉक ड्रिल के माध्यम से आग लगने की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, बचाव, अग्निशमन यंत्रों का उपयोग और सुरक्षित निकासी का अभ्यास कराया गया. अभियान में संस्थानों के कर्मचारियों और छात्रों को आग से बचाव के प्राथमिक उपाय, अग्निशमन उपकरणों के उपयोग और आपातकालीन प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई. जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि सभी सार्वजनिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठान अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन करें और किसी भी आपदा के लिए सजग रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है