हिरणपुर. प्रखंड के कई मंदिरों में मां विपदतारिणी की पूजा धूमधाम से की गयी. इस पूजा में भारी संख्या में महिलाओं ने पूजा-अर्चना कर संकट से मुक्ति के लिए अपनी हाथों में लाल धागा बांधा. मां विपदतारिणी की पूजा रथयात्रा के बाद शनिवार और मंगलवार के दिन ही की जाती है. मान्यता है कि मां विपदतारिणी की पूजा करने से सभी संकट दूर हो जाते हैं. पुरोहित ने बताया कि बांग्ला भाषी इस पूजा को धूमधाम से मनाते हैं. पूजा के दिन महिलाएं उपवास रखतीं हैं. यह पूजा महिलाओं के लिए है. मां विपदतारिणी की पूजा सबसे अलग होती है. इस पूजा में मां को 13 तरह के फल व प्रसाद का भोग चढ़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है