23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्कृष्ट कार्य करने वाले मुखिया को किया सम्मानित

सशक्त पंचायत नेत्री अभियान विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ. उपायुक्त व डीपीआरओ ने प्रोजेक्ट प्राण (पंचायत रिफॉर्म्स फॉर अचीविंग आत्मनिर्भरता) का अनावरण किया.

संवाददाता, पाकुड़. प्रोजेक्ट बदलाव के तत्वावधान में रीवैम्प्ड राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गत सशक्त पंचायत नेत्री अभियान विषय पर एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन सूचना भवन सभागार में किया गया. शुभारंभ उपायुक्त मनीष कुमार व जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मु एवं डीपीएम आनंद प्रकाश एवं मुखिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. उपायुक्त मनीष कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत राजपोखर एवं प्रखंड पाकुड़िया को उत्रति सूचकांक 1.0 में सम्मान मिला है. इस कार्यशाला का उद्देश्य राज संस्थाओं में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी है. सशक्त महिला का सशक्त और प्रगतिशील समाज के निर्माण में सराहनीय योगदान है. महिला निर्वाचित प्रतिनिधियों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में आत्मविश्वासपूर्वक भाग लेने और अपने तथा अपने समुदाय से जुड़े मुद्दों को प्रभावशाली ढंग से उठाने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करना है. साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, जल और स्वच्छता जैसे प्राथमिक विषयों को प्राथमिकता देकर स्थानीय शासन की गुणवत्ता और समावेशिता को बेहतर बनाना है. जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू ने अपने संबोधन में कहा कि सभी को समय-समय पर बेहतर प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है. इसी कड़ी में इस कार्यशाला के माध्यम से सभी मुखिया को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी निर्वाचित महिला मुखियाओं को प्रमंडलस्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण संस्थान जसीडीह, देवघर में दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पंचायत राज विभाग नौ थीम पर कार्य कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel