26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकुड़ में ताड़ी बेचने का विरोध करने पर अधेड़ की हत्या, पुलिस ने 2 को पकड़ा

Murder in Pakur Jharkhand: झारखंड के संताल परगना के पाकुड़ जिले में एक व्यक्ति की महज इसलिए हत्या कर दी गयी, क्योंकि उसने 2 लोगों को ताड़ी बेचने से मना लिया था. अधेड़ की मौत की पुलिस जांच में जुट गयी है. मुफस्सिल थाना के प्रभारी ने बताया है कि एक व्यक्ति की मौत हुई है और दूसरा व्यक्ति घायल हुआ है. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Murder in Pakur: पाकुड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुमारपुर गांव में ताड़ी बेचने का विरोध करने पर अधेड़ की हत्या कर दी गयी है. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तारानगर निवासी निवास सरकार (58) के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, निवास सरकार अपनी ससुराल कुमारपुर में रहकर आम बागान की रखवाली करता था. कुमारपुर के ही अशोक राजवंशी और लुसरू पहाड़िया शराब के नशे में बागान पहुंचे और वहां ताड़ी बेचने लगे. निवास सरकार ने इसका विरोध किया. इस दौरान तीनों के बीच कहा-सुनी होने लगी.

अशोक और लुसरू ने निवास पर किया हथियार से वार

अशोक राजवंशी और लुसरू पहाड़िया ने धारदार हथियार से निवास सरकार पर हमला कर दिया. निवास सरकार गंभीर रूप से घायल हो गया. कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गयी. इधर, निवास सरकार के पुत्र सनत सरकार ने बताया कि उसे घटना की जानकारी गांव के कुछ लोगों ने दी. घटनास्थल पर पहुंचा, तो देखा कि उसके पिता गंभीर रूप से घायल थे. उन्होंने घटना की सारी जानकारी दी पुलिस को दी. इस बीच उसके पिता की मौत हो गयी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

एक आरोपी घायल भी हुआ है, पूछताछ जारी है – पुलिस

मुफस्सिल थाना के प्रभारी संजीव झा ने कहा है कि इस मामले में दोनों आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना में एक आरोपी अशोक राजवंशी भी घायल हुआ है. उसका इलाज पुलिस की निगरानी में सदर अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें

140 पेटी नकली शराब के साथ 4 गिरप्तार, रामगढ़ से हजारीबाग जा रहा था सफेद पिकअप

VIDEO: रांची-पटना हाई-वे पर सुरेंद्रनाथ स्कूल के पास धू-धू कर जला ट्रांसफॉर्मर, मचा हड़कंप

NUSRL में 200MW के सोलर प्लांट का उद्घाटन, चीफ जस्टिस बोले- कानूनी शोध और विशेषज्ञता है अहम

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel