Murder in Pakur: पाकुड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुमारपुर गांव में ताड़ी बेचने का विरोध करने पर अधेड़ की हत्या कर दी गयी है. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तारानगर निवासी निवास सरकार (58) के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, निवास सरकार अपनी ससुराल कुमारपुर में रहकर आम बागान की रखवाली करता था. कुमारपुर के ही अशोक राजवंशी और लुसरू पहाड़िया शराब के नशे में बागान पहुंचे और वहां ताड़ी बेचने लगे. निवास सरकार ने इसका विरोध किया. इस दौरान तीनों के बीच कहा-सुनी होने लगी.
अशोक और लुसरू ने निवास पर किया हथियार से वार
अशोक राजवंशी और लुसरू पहाड़िया ने धारदार हथियार से निवास सरकार पर हमला कर दिया. निवास सरकार गंभीर रूप से घायल हो गया. कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गयी. इधर, निवास सरकार के पुत्र सनत सरकार ने बताया कि उसे घटना की जानकारी गांव के कुछ लोगों ने दी. घटनास्थल पर पहुंचा, तो देखा कि उसके पिता गंभीर रूप से घायल थे. उन्होंने घटना की सारी जानकारी दी पुलिस को दी. इस बीच उसके पिता की मौत हो गयी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
एक आरोपी घायल भी हुआ है, पूछताछ जारी है – पुलिस
मुफस्सिल थाना के प्रभारी संजीव झा ने कहा है कि इस मामले में दोनों आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना में एक आरोपी अशोक राजवंशी भी घायल हुआ है. उसका इलाज पुलिस की निगरानी में सदर अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें
140 पेटी नकली शराब के साथ 4 गिरप्तार, रामगढ़ से हजारीबाग जा रहा था सफेद पिकअप
VIDEO: रांची-पटना हाई-वे पर सुरेंद्रनाथ स्कूल के पास धू-धू कर जला ट्रांसफॉर्मर, मचा हड़कंप
NUSRL में 200MW के सोलर प्लांट का उद्घाटन, चीफ जस्टिस बोले- कानूनी शोध और विशेषज्ञता है अहम