प्रतिनिधि, पाकुड़ : अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र की सिंगारसी पंचायत अंतर्गत पकलो संथाली गांव में डायन-बिसाही के आरोप में आदिवासी महिला 40 वर्षीय सुरुज मुर्मू की हत्या कर दी गयी. मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम करीब 4 बजे पड़ोसी दूरबीन सोरेन ने सुरुज की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतका और आरोपी के बीच चाची-भतीजे का रिश्ता था. ग्रामीणों के अनुसार, हत्या का कारण डायन-बिसाही है. करीब एक माह पहले दूरबीन सोरेन के बेटे प्रमोद सोरेन की तबीयत खराब होने पर उसे एक ओझा के पास ले जाया गया था. ओझा ने झाड़-फूंक के दौरान डायन-बिसाही का मामला बताया. इसके बाद प्रमोद की मौत हो गयी, जिससे आक्रोशित दूरबीन ने सोमवार को अपनी चाची सुरुज मुर्मू के साथ गाली-गलौज शुरू की. विवाद बढ़ने पर उसने लाठी-डंडों से हमला कर उनकी हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही मंगलवार को थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा, एसआइ पप्पू कुमार, सूरजमल पासवान पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. आरोपी दूरबीन सोरेन घटना के बाद फरार है. ग्रामीणों ने बताया कि दूरबीन का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है. थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. पुलिस आरोपी के रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है तथा फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है. मामले की गहन जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
आरोपी रिश्ते में भतीजा था
फोटो संख्या- 24
कैप्शन- शव को जब्त कर ले जाती पुलिस व मौजूद ग्रामीणडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है