फरक्का. बिन्दुग्राम गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद में दो पड़ोसियों के बीच मारपीट हो गयी. इस घटना में एक महिला समेत चार लोग घायल हो गये. घायलों को स्थानीय बेनियग्राम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही फरक्का पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली. ग्रामीणों व परिजनों ने बताया कि जख्मी मोशर्रफ शेख ऊर्फ रोनी, गियासुद्दीन शेख और शाह नवाज शेख जख्मी को अवस्था में अस्पताल भर्ती कराया गया है, जबकि पारुल बीबी नामक महिला को भी घायल अवस्था में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है