प्रतिनिधि, महेशपुर. बरमसिया गांव में एक विवाहिता महिला की हत्या कर देने का मामला सामने आया है. इसे लेकर मृतक महिला कजल कुमारी की मां कौशल्या देवी, लिट्टीपाड़ा के धनधारा गांव निवासी ने महेशपुर थाने में आवेदन देकर अपने दामाद सहित दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. वादिनी ने आवेदन में उल्लेख किया है कि मेरी बेटी की शादी विगत चार महीना पहले महेशपुर के बरमसिया गांव निवासी रवि मड़ैया के साथ हुई थी. 14 जुलाई, सोमवार को खबर मिली की मेरी बेटी की तबीयत खराब है, जब मेरी बेटी का ससुराल बरमसिया आकर देखा तो घर के बरामदे में चौकी पर मेरी बेटी मृत अवस्था में पड़ी हुई है. देखने से पता चला कि मेरी बेटी को गले में फंदा लगाने का निशान बना हुआ है व नाक से खून एवं झाग निकला हुआ है. वादिनी के आवेदन पर दामाद रवि मड़ैया, उसका भाई राहुल मड़ैया और उसका सास चूड़ामुनी देवी के खिलाफ महेशपुर पुलिस ने थाना कांड संख्या 129/25 दिनांक 15/07/2025 के तहत मामला दर्ज किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है