23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईद की नमाज अदा कर मांगी गयी अमन और उन्नति की दुआ

पाकुड़. मुस्लिम धर्मावलंबियों ने सोमवार को आपसी सौहार्द के साथ ईद मनायी. शहर सहित सभी ईदगाहों में सुबह से ही ईद की नमाज अदा की गयी.

31 मार्च

फोटो संख्या- 01, 02, 03, 04, 05

कैप्शन- जानकीनगर में ईद की नमाज के दौरान मौजूद समाजसेवी अजहर इस्लाम, बच्चों के साथ ईद की खुशियां बांटते डीसी मनीष कुमार व एसपी प्रभात कुमार, ईद के मौके पर गले मिलते बच्चें, ईदगाह में नमाज अदा करते मुस्लिम समुदाय के लोग, पार्क में उमड़ी बच्चों की भीड़

प्रतिनिधि, पाकुड़

मुस्लिम धर्मावलंबियों ने सोमवार को आपसी सौहार्द के साथ ईद मनायी. शहर सहित सभी ईदगाहों में सुबह से ही ईद की नमाज अदा की गयी, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. समाजसेवी अजहर इस्लाम ने अपने परिवार के साथ जानकीनगर में ईद की नमाज अदा की. इस दौरान जानकी नगर, चाचकी, जयकिश्टोपुर, नया अजना में लोगों ने एक साथ मिलकर ईद की नमाज अदा की. अजहर इस्लाम ने कहा कि ईद का पर्व एकता, भाईचारे और सौहार्द का संदेश देता है. इस पवित्र अवसर पर सभी को ईद की दिली मुबारकबाद. अल्लाह सभी की दुआएं कबूल करें. हम सबको खुशहाली और अमन की राह पर आगे बढ़ायें. वहीं सदर प्रखंड के तांतीपाड़ा ईदगाह समेत मस्जिदों में समय सारणी के अनुसार ईद की नमाज अदा की गयी. भागलपुर से आए मौलाना गुलाम मोहम्मद अशरफी की मौजूदगी में ईद की नमाज पढ़ी गयी. नमाज पढ़ने को लेकर मुस्लिम धर्मावलंबी सुबह से ही ईदगाह पहुंचने लगे थे. समय सारणी के अनुसार ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गयी. इसके बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद मुबारकबाद दी. इस मौके पर बच्चे भी किसी से कम नहीं रहे. बच्चे भी आपस में गले मिलते और दूसरों को ईद की मुबारक की बाद देते देखे गए. तांतीपाड़ा ईदगाह में मौलाना गुलाम मोहम्मद अशरफी ने सभी को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि ईद आपस में खुशियां बांटने का दिन है. धैर्य और सौहार्द का नाम ही ईद है. वही हरिणडांगा बाजार स्थित जामे अतहरिया मस्जिद में मौलाना अंजर कासमी की मौजूदगी में ईद की नमाज अदा की गयी. मौके पर उन्होंने जिलावासियों को ईद की मुबारक बाद दी.

सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम

ईद के मौके पर जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. मस्जिदों के पास भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. ईदगाह में सुरक्षा के मद्देनजर मजिस्ट्रेट की प्रति नियुक्ति की गई थी. डीसी मनीष कुमार, एसपी प्रभात कुमार, एसडीओ साइमन मरांडी, एसीडीपीओ दयानंद आजाद सुरक्षा की पल-पल की जानकारी ले रहे थे. डीसी-एसपी क्षेत्र भ्रमण कर जानकारी ले रहे थे.

पार्क में बच्चों ने उठाया झूले का आनंद

ईद के अवसर पर शहर स्थित सिदो-कान्हू पार्क में भी भीड़ देखी गयी. बच्चे झूला झूलते देखे गये. बच्चों में ईद पर्व को लेकर एक अलग ही उत्साह का माहौल देखा जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel