संवाददाता, पाकुड़. नगर थाने की पुलिस ने 726 ग्राम गांजा के साथ प्यादापुर बेलडांगा निवासी दुलाल रविदास को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 25 जुलाई को प्यादापुर स्थित दुलाल रविदास के घर में छापेमारी की थी, जिसमें उसके घर से 726 ग्राम गांजा, दो इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन, गांजा पैकिंग करने वाला प्लास्टिक, 2920 रुपये नकद और एक मोबाइल बरामद किया था. इसके बाद आरोपी दुलाल रविदास को गिरफ्तार कर लिया गया. यह जानकारी एसपी निधि द्विवेदी ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को दी. इस दौरान नगर थाना प्रभारी प्रयाग दास, एसआइ राहुल गुप्ता, एसआइ विनोद कुमार सहित अन्य मौजूद थे. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि प्यादापुर में गांजा की अवैध बिक्री की जा रही है. इस सूचना पर बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया, जिसमें नगर थाना प्रभारी प्रयाग दास, एसआइ राहुल गुप्ता, एसआइ विनोद कुमार, एएसआइ सनातन मांझी, एएसआइ सुशीला माड़ी, हवलदार रिंकू यादव व आरक्षी गंगा सागर शामिल थे. 25 जुलाई को दुलाल रविदास के घर में छापेमारी की गयी, जिसमें गांजा सहित अन्य सामान बरामद हुआ. दुलाल रविदास के खिलाफ गांजा का भंडारण एवं खरीद-बिक्री के आरोप में नगर थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 में कांड संख्या 203/2025 दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपी दुलाल रविदास को जेल भेज दिया गया है. एसपी ने बताया कि बंगाल से लाकर जिले में गांजा की अवैध बिक्री की जाती है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है