फरक्का. फरक्का थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात फरक्का बराज के मुख्य गेट के समीप 12 नंबर राष्ट्रीय पथ पर चेकिंग करने के दौरान एक व्यक्ति को दो देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति भबानीपुर निवासी बशीर शेख (22) बताया जा रहा है. फरक्का आईसी नीलोत्पल मिश्र ने बताया कि आरोपी बशीर शेख कालियाचक से फरक्का आ रहा था. जांच के क्रम में उसे रोककर तलाशी ली गयी. उसके पास से दो देसी पिस्टल बरामद हुआ. आरोपी बशीर शेख को जंगीपुर की एक अदालत में पेशी के बाद 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है