पाकुड़ नगर. पाकुड़ जिला प्रोजेक्ट परख एवं प्रोजेक्ट प्रकृति के तहत पौधारोपण अभियान में पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर पहुंच गया है. जिला प्रशासन द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत अब तक 30 हजार से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं. उपायुक्त मनीष कुमार ने जानकारी दी कि अब तक 30 हजार से अधिक लोगों ने पौधे लगाकर उनके फोटो एप पर अपलोड कर दिये हैं. उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट प्रकृति के तहत अगले तीन महीनों में पूरे जिले में एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उपायुक्त ने समस्त पाकुड़ परिवार को इस उपलब्धि पर बधाई दी और सभी से अपील की कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आगे आकर प्रत्येक व्यक्ति कम से कम दो पौधे अवश्य लगाएं. जिले में विभिन्न स्थानों पर प्रोजेक्ट परख एवं प्रोजेक्ट प्रकृति के तहत पौधारोपण का कार्य जोर-शोर से चल रहा है और प्रशासन इस दिशा में लगातार निगरानी कर रहा है ताकि लक्ष्य को समय पर पूरा किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है