24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकुड़ में नकाबपोश अपराधियों ने अंचल निरीक्षक के घर को बनाया निशाना, लाखों के जेवर और नगद लेकर फरार

Loot in Pakur: पाकुड़ में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार रात करीब 9:15 बजे 20 नकाबपोश अपराधियों ने अंचल निरीक्षक के घर को अपना निशाना बनाया. हथियार से लैस अपराधी अंचल निरीक्षक के घर से लाखों के गहने और नगद लूटकर फरार हो गये. आरोपियों ने घर के सदस्यों के साथ मारपीट भी की.

Loot in Pakur | पाकुड़, रमेश भगत: पाकुड़ में बेलगाम अपराधियों ने अंचल निरीक्षक के घर पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान अपराधी पीड़ित के घर से सोने और चांदी के ज्वेलरी के साथ नगद लेकर फरार हो गये. 20 की संख्या में अपराधी हथियार से लैस होकर पहुंचे थे. आरोपियों ने पीड़ित के परिवार के साथ मारपीट भी की.

लाखों के जेवर लेकर फरार

जानकारी के अनुसार, पाकुड़ के गोकुलपुर स्थित लड्डू बाबू आम बागान में राजस्व उपनिरीक्षक सह प्रभारी अंचल निरीक्षक शिवाशीष वात्स्यायन के घर में सोमवार रात लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. करीब 20 नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की. इस दौरान अपराधियों ने घर में रखे लाखों के सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए. इसके साथ ही अपराधियों ने घर पर आए मेहमानों के साथ मारपीट भी की. मेहमानों से भी लूटपाट की गई. इसमें एक युवक घायल हो गया. घायल युवक खदानपाड़ा का रहने वाला आदित्य ठाकुर है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आधा घंटा तक घर में मचाया उत्पात

Injured Aditya Thakur
घायल आदित्य ठाकुर

वहीं, मामले को लेकर शिवाशीष वात्सायन ने बताया कि हर दिन की तरह सोमवार रात करीब 9:15 बजे के करीब वे बैडमिंटन खेलने के लिए रानी ज्योतिमय स्टेडियम जाने के लिए घर से निकले थे. लेकिन कुछ ही देर बाद उन्हें फोन पर घटना की जानकारी मिली. बताया गया कि अपराधियों ने लगभग आधे घंटे तक घर में उत्पात मचाया. इधर, घायल आदित्य ठाकुर ने बताया कि वह खाना खाकर बाहर टहल रहे थे. तभी करीब 20 की संख्या में नकाबपोश अपराधी घर के अंदर घुसे और मारपीट करने लगे.

इसे भी पढ़ें

झारखंड में आज से मॉनसून का असर, रांची में छाये बादल, तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट

श्रावणी मेला के दौरान देवघर और गोड्डा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से बाइक मैकेनिक की मौत, एक घायल

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel