प्रतिनिधि, पाकुड़. नगर परिषद के पदाधिकारियों ने नगर परिषद को मिली उपलब्धि के लिए शहरवासियों का धन्यवाद किया है. केंद्र सरकार की ओर से नयी दिल्ली में गुरुवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. नगर परिषद कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पाकुड़ नगर परिषद को स्वच्छता सर्वेक्षण में नेशनल रैंकिंग में 1282 वां स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि स्टेट रैंकिंग में 25वां स्थान प्राप्त हुआ है. वहीं, जमशेदपुर को राज्य में पहला स्थान मिला है. नगर परिषद के नगर प्रबंधक मृत्युंजय पांडे ने बताया कि पाकुड़ शहरवासियों का स्वच्छता सर्वेक्षण में उपलब्धि हासिल कराने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. स्वच्छता के मामले में अगले वित्तीय वर्ष में और बेहतर हो इसे लेकर प्रयास किया जा रहा है. बताया कि पाकुड़ नगर परिषद को ओडीएफ प्लस का स्टेटस मिला है जो कि स्वच्छता के लिए एक अच्छा संकेत माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है