23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकुड़ के युवक की बंगाल में हत्या

पाकुड़ (झारखंड) के युवक की बंगाल में हत्या कर दी गयी है. 30 वर्षीय आनंद राज का शव पश्चिम बंगाल मुर्शिदाबाद अंतर्गत सूती थाना क्षेत्र के सादिकपुर के पास मिला है.

-पश्चिम बंगाल के सादिकपुर के पास मिला शव

-बंगाल के सूती थाने में दर्ज की गयी हत्या की प्राथमिकी

-आनंद मूलरूप से देवघर का रहनेवाला था

-पाकुड़ में किराये के मकान में रहता था

-फाइनेंस कंपनी में करता था नौकरीप्रतिनिधि, फरक्का

पाकुड़ (झारखंड) के युवक की बंगाल में हत्या कर दी गयी है. 30 वर्षीय आनंद राज का शव पश्चिम बंगाल मुर्शिदाबाद अंतर्गत सूती थाना क्षेत्र के सादिकपुर के पास मिला है. सूती थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जंगीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार, आनंद राज पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन मेन गेट के सामने किराये के मकान में रह रहा था. उसकी पत्नी दो छोटे बच्चों के साथ मायका नेपाल गयी हुई थी. आनंद राज घर पर अकेले था. वह फाइनेंस कंपनी में नौकरी करता था. आसपास के लोगों को जब घटना की जानकारी मिली, तो कुछ लोग गुरुवार को उसके घर के पास पहुंचे. उन्होंने देखा कि उसके घर का ताला खुला हुआ है और घर के अंदर का सामान बिखरा हुआ है. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि जान-पहचान के लोग ही आनंद को उसके घर से ले जाकर बंगाल में हत्या करके शव फेंक दिये हैं. हालांकि, पूरा मामला जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. परिचितों ने बताया कि आनंद काफी मिलनसार था. उसका एक भाई पाकुड़ में ही प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है. वह मूल रूप से देवघर नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला था. काफी दिनों से वह पाकुड़ में किराये के मकान में रहकर नौकरी करता था. इधर, घटना के बाद सूती और पाकुड़ नगर थाने की पुलिस छानबीन में जुट गयी है. सूती थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

आनंद का मोबाइल खोलेगा हत्या का राज

सूती थाने की पुलिस ने आनंद राज का शव बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है. सूती पुलिस पाकुड़ नगर थाना की पुलिस के सहयोग से उसके मोबाइल से यह पता लगाने में जुटी हुई है कि उसकी हत्या से पहले किन-किन लोगों ने फोन पर बात की. आनंद की हत्या से पहले उसके घर पर कौन-कौन लोग आये थे. पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. आनंद स्वयं पश्चिम बंगाल गया या किसी परिचित के बुलाने पर, या किसी ने उसका अपहरण कर उसे बंगाल ले गया, या उसकी हत्या पाकुड़ में ही करके लाश को बंगाल में ले जाकर फेंक दिया गया. ऐसे कई सारे सवाल हैं, जिनके जवाब जांच के बाद ही मिल सकेंगे.

आनंद की मां झारखंड पुलिस से सेवानिवृत्त हुई थी

आनंद की मां झारखंड पुलिस में कार्यरत थी. सेवानिवृत्ति के बाद उनका देहांत हो गया. पाकुड़ में फाइनेंस कंपनी में काम करने वाला आनंद कुछ दिन पहले बरहरवा के एक बड़े ट्रक शोरूम में सेल्स एजेंट था. बरहरवा, कोटालपोखर, पाकुड़ इलाकों में कई ट्रक मालिकों एवं ट्रांसपोर्टरों से उसकी अच्छी-खासी जान-पहचान थी.

फोटो कैप्शन-आनंद राज का फाइल फोटो

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel