पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को बाल आश्रय गृह, पाकुड़ में बच्चों व उनके अभिभावकों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ. उपायुक्त ने बच्चों से सीधे बातचीत कर उनकी दिनचर्या, आवश्यकताओं और समस्याओं की जानकारी ली. संस्थान की ओर से दी जा रही सुविधाओं की फीडबैक भी प्राप्त किया. डीसी ने बच्चों को दी जा रही सुविधाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण पर विशेष ध्यान दिया जाए. उन्होंने निर्देश दिया कि बच्चों की समय-समय पर काउंसलिंग, स्वास्थ्य जांच, और पौष्टिक भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों के व्यक्तित्व विकास और आत्मनिर्भरता के लिए उनके कौशल को भी बढ़ावा दिया जाए. अभिभावकों से संवाद करते हुए उपायुक्त ने कहा कि वे बच्चों के अंदर आत्मविश्वास पैदा करें. अपनी क्षमता के अनुसार उनके जीवन में सकारात्मक योगदान दें. इस दौरान उपायुक्त ने संस्थान के संचालक से उपलब्ध संसाधनों की भी जानकारी ली और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया. संवाद कार्यक्रम के पश्चात उपायुक्त मनीष कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई के पदाधिकारी, संस्थान के संचालक, अधीक्षक ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है