26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सतीघटा पुल पर जलजमाव से राहगीर परेशान, नवनिर्मित पुल का कार्य अधूरा

नया पुल बनकर तैयार लेकिन एप्रोच पथ नहीं रहने से परेशानी, पुराना पुल की स्थिति भी है जर्जर

पाकुड़िया. पाकुड़िया से खकसा पीडब्लूडी मुख्य मार्ग पर स्थित सतीघटा तिरपितिया नदी पर बना पुराना पुल भारी बारिश के बाद जलजमाव की समस्या से जूझ रहा है. यह पुल अंग्रेजों के जमाने का है और वर्तमान में इसकी हालत बेहद जर्जर हो चुकी है. पुल के ऊपर गड्ढे हो जाने और जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से हल्की बारिश में भी पानी भर जाता है, जिससे दोनों ओर से आवागमन करने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय ग्रामीणों ने चिंता जतायी है कि जलजमाव के कारण किसी भी समय गंभीर दुर्घटना हो सकती है. करीब दो दशक पहले बना यह पुल अब भारी वाहनों के नियमित आवागमन से और भी कमजोर हो गया है. पुल के नीचे की संरचना भी क्षतिग्रस्त हो रही है, जिससे इसके गिरने की आशंका बनी हुई है. इस समस्या को देखते हुए पुल के बगल में एक नया और उच्चस्तरीय पुल बनाया जा रहा है, जिसका 90 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. केवल एप्रोच फिनिशिंग का कार्य शेष है, लेकिन वह भी बीते छह माह से अधूरा पड़ा है. खकसा, ढेकिडुबा, जंटाग खकसा समेत आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने पथ निर्माण विभाग से मांग की है कि अधूरे पुल निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कर आवागमन शुरू किया जाए, जिससे जनता को राहत मिल सके और किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका से बचा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel