मुहर्रम पर्व पर शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समिति की बैठक नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. बुधवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति सभागार में डीसी मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई, जिसका उद्देश्य आगामी मुहर्रम पर्व के दौरान कानून-व्यवस्था को बनाए रखना था. डीसी ने सभी प्रतिनिधियों से पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और अनुशासित ढंग से मनाने का आग्रह किया. उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन पर्व के दौरान साफ-सफाई, सुरक्षा, जुलूस के समय निर्धारण, रूट प्लान, लाइटिंग, एंबुलेंस की उपलब्धता और अखाड़ों को लाइसेंस जारी करने जैसे मुद्दों पर गंभीरता से काम करेगा. डीसी ने सभी मुहर्रम कमेटियों और अखाड़ा समितियों से प्राप्त सुझावों के आधार पर बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी भरोसा दिलाया. उन्होंने सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने और अफवाह फैलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए. डीसी ने यह भी कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में दंडाधिकारी और पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए जाएंगे, साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष चौबीसों घंटे सक्रिय रहेगा. एसपी निधि द्विवेदी ने कहा कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने या आपसी सौहार्द में बाधा डालने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होंने बताया कि पर्व के दौरान ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी और धार्मिक स्थलों पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी. एसपी ने लोगों से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और कोई भी भ्रामक या भड़काऊ संदेश मिलने पर तुरंत नजदीकी थाने या जिला प्रशासन को सूचित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है