मुर्शिदाबाद के सूति और समशेरगंज में तोड़फोड़, एसडीपीओ घायल दर्जनों मोटरसाइकिल अन्य वाहनों में की गयी आगजनी बंगाल पुलिस ने बीएसएफ की ली मदद फरक्का. मुर्शिदाबाद जिले के सूति एवं समशेरगंज थाना क्षेत्र के डाकबंगला मोड (धुलियान) में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद वक्फ संशोधन कानून के विरोध में निकली रैली के बाद हिंसा भड़क गयी. इसके बाद दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. हालात पर काबू पाने के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को खदेड़ा. इस दौरान लोगों ने पुलिस पर पथराव किया और कई घरों, धार्मिक स्थानों व दुकानों को निशाना बनाया. हालात पर काबू पाने के लिए बंगाल पुलिस ने बीएसएफ का सहारा लिया. इसके बाद हालात पर काबू पाया गया. इस घटना में फरक्का एसडीपीओ अमीनुल इस्लाम सहित अन्य पुलिस कर्मियों को चोटें आई है. वक्फ संशोधन कानून का विरोध कर रहे लोग सड़क पर उतरकर वाहनों को भी निशाना बनाया. वहीं कई मोटरसाइकिल एवं कुछ वाहनों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस पर भी पथराव की. बचाव में पुलिस ने लाठीचार्ज एवं आंसू गैस के गोले छोड़े. फरक्का एसडीपीओ अमीनुल इस्लाम ने बताया की स्थिति अभी काबू में है. बीएसएफ एवं बंगाल पुलिस जगह-जगह कैंप कर रही है, ताकि लोग किसी प्रकार का हंगामा न करे. सार्वजनिक संपत्तियों का भी नुकसान न करे. इधर, घटना के बाद पक्ष एवं विपक्ष में राजनीतिक गरम हो गयी है. स्थिति की गंभीर देखते हुए आसपास के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. वहीं फरक्का एवं आसपास के इलाके में भी माहौल पर पुलिस की पैनी नजर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है