22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तस्करी के 12 मवेशियों के साथ पिकअप चालक गिरफ्तार

पाकुड़. पशु तस्करों के खिलाफ मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई की है. गुप्त सूचना के आधार पर विक्रमपुर के पास एक पिकअप वाहन में लोड 12 गौवंशीय पशु को जब्त किया है.

पाकुड़. पशु तस्करों के खिलाफ मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई की है. गुप्त सूचना के आधार पर विक्रमपुर के पास एक पिकअप वाहन में लोड 12 गौवंशीय पशु को जब्त किया है. पिकअप संख्या जे एच16 एच 3318 को जब्त किया गया है. मामले में चालक सह मालिक हिरणपुर निवसाी तरुण कुमार साह को भी गिरफ्तार किया गया है. मुफ्फसिल थाने के अनुसार गायों को भागलपुर जिला के बांका बौंसी से पाकुड़ मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के विक्रमपुर की ओर ले जाया जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान चलाया. इस क्रम में एक पिकअप वाहन को जब्त किया गया. मामले को लेकर थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. गाड़ी संख्या जे एच16 एच 3318 को जब्त किया गया है. इसमें लोड 12 गायों को बरामद किया गया है, जिनमें एक गाय की मौत हो गई है. पशु चिकित्सा पदाधिकारी से पोस्टमार्टम कराया गया है. सभी शेष गायों की भी जांच करायी गयी है. मामले में चालक को गिरफ्तार किया गया है. थाना कांड 102/25 के तहत पिकअप वाहन के चालक मालिक एवं संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel