प्रतिनिधि, महेशपुर. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में बुधवार को स्वच्छता अभियान को लेकर सभी कर्मियों को शपथ दिलाई गई. शपथ पत्र में बीपीओ रिजवान फारूकी ने सभी कर्मियों के साथ शपथ लेते हुए कहा कि अपने, घर, आसपास, टोला, गांव, पंचायत, प्रखंड, जिला, विद्यालय परिसर, तालाब को कैसे साफ-सुथरा रखने व स्वच्छ रखने व स्वच्छता के लिए लोगों को प्रेरित करने की बात कही। इस दौरान सभी प्रखंड सह अंचल के कर्मियों ने स्वच्छता के लिए शपथ ली, और स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत की आवाज बुलंद की. मौके पर बीपीओ के अलावे नीरज कुमार, देवाशीष दास, नूर आलम, जेई, हल्का कर्मचारी, सचिव रोजगार सेवक, स्वयं सेवक, कंप्यूटर ऑपरेटर सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है