26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस पदाधिकारियों को इ-डार व आइरेड का दिया गया प्रशिक्षण

पाकुड़. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इ-डार व आइरेड से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.

प्रतिनिधि, पाकुड़. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इ-डार व आइरेड से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में पुलिस अधिकारी, सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी व थाने के सीसीटीएनएस ऑपरेटर शामिल हुए. प्रशिक्षण की अध्यक्षता एसपी निधि द्विवेदी ने की. आइरेड के जिला प्रबंधक अंकित कुमार ने इ-डार ऐप के उपयोग के बारे में जानकारी दी. बताया कि ऐप सड़क दुर्घटनाओं की विस्तृत रिपोर्ट दर्ज करने के लिए किया जाता है. वहीं आइरेड एक एकीकृत डेटा बेस है, जो सड़क दुर्घटनाओं का डेटा एकत्र करता है, जिससे दुर्घटनाओं के कारणों का विश्लेषण करने और रोकथाम के उपाय में मदद मिलती है. बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सीसीटीएनएस ऑपरेटरों को इ-डार व आइरेड ऐप के प्रभावी ढंग से उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित करना है, ताकि वे दुर्घटनाओं की रिपोर्टिंग और डेटा संग्रह सही किया जा सके. उन्होंने बताया कि डेटा के माध्यम से सरकार और पुलिस विभाग दुर्घटनाओं को कम करने और यातायात सुरक्षा में सुधार करने के लिए बेहतर योजना बना सकता है. उपस्थित प्रशिक्षुओं को सड़क दुर्घटना से संबंधित एफआइआर दर्ज करने, ऑनलाइन प्रविष्टि करने एवं सड़क दुर्घटना में घायलों व पीड़ितों को यथाशीघ्र नजदीकी चिकित्सालय में कैशलेस इलाज की व्यवस्था का लाभ दिलाने के संबंध में भी आवश्यक जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel