हिरणपुर. थाना क्षेत्र के महारो स्थित बंद पड़ी व पानी से भरा हुआ पत्थर खदान से बुधवार को पुलिस ने एक शव बरामद किया है. हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हुई है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह, एसआई गौरी शंकर प्रसाद, सूरज राम, एएसआइ हरेराम यादव, दिलीप मंडल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाला. शव से काफी दुर्गंध फैल रहा था. सूत्रों ने बताया कि पत्थर खदान वर्षों से बंद है. थाना प्रभारी ने बताया कि पत्थर खदान से शव बरामद हुआ है. प्रथम दृष्टया में शव कई दिनों का है. घटना को लेकर पुलिस हर पहलुओं की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है