प्रतिनिधि, पाकुड़ : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महात्मा गांधी बस स्टैंड से नगर थाना पुलिस ने एक 50 वर्षीय अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति का शव बरामद किया है. पुलिस के अनुसार, मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. नगर थाना प्रभारी प्रयागराज ने बताया कि स्थानीय लोगों ने एक बुजुर्ग को यात्री शेड में लावारिस स्थिति में पड़े होने की सूचना दी थी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच के दौरान बुजुर्ग को मृत अवस्था में पाया गया. पुलिस ने मौके पर ही शव को अपने कब्जे में ले लिया और आगे की प्रक्रिया के तहत पोस्टमार्टम के लिए सोनाजोड़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक की पहचान के लिए स्थानीय स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव की पहचान सुनिश्चित करने के लिए सभी संभावित पहलुओं पर काम किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है